ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 3 जनवरी: बॅालीवुड अभिनेता अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है तबसे विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर सहज उपलब्ध नहीं है| वहीं कांग्रेस ने फिल्म को लेकर अपनी आपत्ती भी दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस फिल्म के जरिए कांग्रेस की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।
अनुपम ने ट्वीट किया, “डियर यू-ट्यूब, मुझे हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों से फोन और संदेश आ रहे हैं कि अगर आप ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’टाइप करेंगे तो वह 50वें पायदान पर भी दिखाई नहीं देगा. हम कल नंबर एक स्थान पर ट्रेंडिंग कर रहे थे. कृपया मदद कीजिए.” अगर कोई यू-ट्यूब पर ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर खोजता है तो यूजर को फिल्म से संबंधित अनुपम खेर के साक्षात्कार दिखाई देंगे. हालांकि, अगर कोई ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ऑफिशियल ट्रेलर टाइप करता है तो वह शीर्ष पर दिखाई देना चाहिए.