लखनउ (खबर गुरू) 19/02/2017 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज होगा. इस चरण में 69 सीटों के लिए मतदान होगा । इस चरण में कुल 826 उम्मीदवार मैदान में हैं। 69 सीटों वाले तीसरे फेज में फर्रखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनउ, बाराबंकी और सीतापुर जिले शामिल हैं।
इस चरण में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के लोकसभा क्षेत्र लखनऊ और सपा का गढ़ समझे जाने वाले कन्नौज, मैनपुरी ओर इटावा के तहत आने वाली विधानसभा सीटें शामिल हैं। इस चरण में तकरीबन दो करोड़ 41 लाख मतदाता हैं और इसके लिए लिए कुल 25 हजार 603 मतदान बूथ बनाए गए हैं।l
तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा मुखिया मायावती, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कई जगह चुनाव प्रचार किया।
यूपी विधानसभा चुनाव कुल सात चरण में कराए जाने हैं। पहला चरण 11 फरवरी को हुआ था। वहीं, दूसरा चरण 15 फरवरी को हुआ। यूपी चुनाव का अंतिम चरण 08 मार्च को 40 सीटों पर होगा। यूपी समेत पांचों राज्यों के रिजल्ट 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे।