खबरगुरु (रतलाम) 14 दिसम्बर। रतलाम शहर की ट्रेड यूनियनों के सँयुक्त तत्वावधान मे सेंटर ऑफ इंडियन ट्रैड यूनियन रतलाम ने कृषि कानून के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन स्टेशन सुपरिडेंट विजय सिंह सिसोदिया को सौंपा गया।
सरकार 3 कृषि कानूनों को तत्काल वापस लें
अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि हमारी मांग है की केंद सरकार द्वारा किसान कानून व आमजन को होने वाली परेशानियों को शीघ्र दूर करें। शर्मा ने बताया कि सरकार बिना मतदान के राज्यसभा मे पारित 3 कृषि कानूनों को तत्काल वापस लें। न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाया जाये, तथा उसमें लागत से डेढ़ गुना कीमत तय करने, व उससे कम पर खरीदी को दण्डनीय अपराध का प्रावधान हो। कम दूरी की डेमो ट्रैन का परिचालन सुचारू रूप से हो, जिससे आमजन को राहत मिल सकें।
ये रहें उपस्थित
इस अवसर पर वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मनोहर बारौठ, नरेन्द्र सिंह, नितिन कलंकी, एम आर यूनियन के हरीश सोनी, अविनाश पोरवाल,राजेश साहू, मानवाधिकार संगठन के मनोज पांडेय,कॉम एम एल, नगावत, कॉम रमेश शर्मा, कॉम आई एल पुरोहित,अशोक तिवारी ,राजनाथ यादव , मजदूर संघ के अरविंद शर्मा, हिमांशु पेंडरे आदि उपस्थित थे। ज्ञापन के स्टेशन परिसर पर जोरदार नारेबाज़ी की, ज्ञापन का वाचन दिशांत पंड्या ने किया ।