खबरगुरु (रतलाम) 17 नवंबर। रतलाम जिले के न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एसडीएम शहर एवं प्रभारी स्वास्थ्य विभाग अभिषेक गहलोत की अध्यक्षता में रतलाम जिले के निजी चिकित्सालय एवं नर्सिंग होम के चिकित्सकों के साथ बैठक संपन्न की गई।
बैठक में कोरोना से बचाव के नियंत्रण एवं प्रभावी उपाय के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर नानावरे ने बताया कि जिले में विभिन्न लेबोरेटरी एवं सिटी स्कैन केंद्र तथा एक्सरे जांच आदि कराई जा रही है। इस संबंध में निजी चिकित्सक के चिकित्सकों को जिन मरीजों में एक्स-रे और सीटी स्कैन के दौरान कोरोना के चिन्ह लक्षण दिखाई दें ऐसे मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग रतलाम के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ गौरव बोरीवाल को दूरभाष अथवा ईमेल के माध्यम से देना आवश्यक रहेगी।
बैठक में करुणा के मामले में चेस्ट का सिटी स्कैन कराए जाने के लिए प्रति मरीज ₹3500 की दर आपसी सहमति के आधार पर तय की गई। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के सभी चिकित्सकों ने आमजन से अपील की है कि लोग अपना मास्क अच्छी तरह पहने। अपने हाथों को बार-बार साबुन पानी से धोएं अथवा सेनीटाइज करें। 2 गज की दूरी का आवश्यक रूप से पालन करें । भीड़ भाड़ में जाने से बचें किसी भी प्रकार का कोई भी बुखार होने पर अपने नजदीकी शासकीय शिवम क्लीनिक में जाकर तत्काल अपनी जांच कराएं समय पर जांच और उपचार होने से कोरोना से बचा जा सकता है । बैठक में सरकारी एवं निजी चिकित्सालय के विभिन्न चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।