खबरगुरु (रतलाम) 9 जून । रतलाम प्रेस क्लब ने पॉवर हाउस रोड स्थित प्रेस क्लब भवन में रविवार को नि:शुल्क हेल्थ एंड फिटनेस कैम्प आयोजित किया गया। शिविर में 163 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। स्वास्थ्य कैम्प में मरीजो की निशुल्क शुगर और रक्तचाप की जांच, लायंस क्लब के सहयोग से निशुल्क ईसीजी आदि जांच भी की गई।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अभी मेहरा के विशेष आतिथ्य में शिविर का शुभारंभ हुआ। रतलाम प्रेस क्लब सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी, रमेश टांक, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष अमित निगम, राजेंद्र केलवा और राकेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष भेरूलाल टांक,शरद जोशी ने सरस्वती पूजन, माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वागत उद्बोधन देते हुए सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी ने कहा कि पत्रकार दिन में लगभग 14 से 18 घंटे काम करता है। साल भर में उसे अवकाश का भी लाभ गिनेचुने दिन मिलता है, ऐसे में उनका स्वास्थ सर्वाधिक खराब रहता है। इस हेल्थ एंड फिटनेस कैंप का उद्देश्य पत्रकारों तथा उनके परिवारों को स्वास्थ लाभ देने के साथ उन्हें फिटनेस के लिए प्रेरित करना भी है, जिसमें डॉक्टरों ने निस्वार्थ मन से सेवा देकर अभिभूत किया है।
शिविर में अस्थी रोग विशेषज्ञ एमएस डॉ. दिनेश भूरिया, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ एमएस डॉ. देंवेद्र चौहान, ह्रदय रोग एवं मधुमेह आदि के विशेषज्ञ एमडी डॉ. रोशन मंडलोई, महिला रोग एवं शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सारिका मंडलोई, जनरल फिजिशियन एवं सर्जन डॉ. रचित अग्रवाल, फिजियौथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. गायत्री राठौर ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में सर्वाधिक मरीजों ने हड्डी संबंधी दिक्कतों और मधुमेह रक्तचाप की समस्या बताई जिनका विशेषज्ञों ने निराकरण किया। फिजियौथेरेपी के भी कई मरीज चिन्हित किए गए। गर्मी के कारण होने वाली दिक्कतों का भी मरीजों ने लाभ लिया। इसके साथ ही 103 मरीजों का निशुल्क ब्लड शुगर टेस्ट एवं 10 का ईसीजी भी करवाया गया।
पत्रकारों तथा परिजनों के लिए सेवा देने वाले सभी डॉक्टरों का रतलाम प्रेस क्लब की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। सचिव, उपाध्यक्ष के साथ ही शिविर के संयोजक जितेंद्रसिंह सोलंकी, सह संयोजक इंगित गुप्ता, अदिति मिश्रा, क्लब के सहसचिव मुबारिक शेरानी, कार्यकारिणी सदस्य सिकंदर पटेल,आदि ने प्रतीक चिन्ह भेंट किए। , कार्यकारिणी सदस्य रमेश सोनी , भुवनेश पंडित, दिनेश दवे, आरिफ कुरैशी, हरीवंश शर्मा, प्रदीप नागौरा, अशोक शर्मा, वीरेंद्र हीतिया, देंवेंद्र लिम्बोदिया, दुर्गेश पंवार, चेतन शर्मा, यशवंत सिंह, रितेश मेहता, समीर खान, गोवर्धन चौहान, देवकीनंदन पंचोली, अशोक डोसी, राजेश पोरवाल, ऋषीकुमार शर्मा, असीमराज पांडे, सुजीत उपाध्याय, किशोर जोशी आदि मौजूद रहे। संचालन अदिति मिश्रा ने किया। आभार इंगित गुप्ता ने माना।