खबरगुरु (रतलाम) 16 सितंबर। रतलाम मेडिकल कॉलेज में एक गंभीर घटनाक्रम सामने आया, मेडिकल कॉलेज में मृतक मरीज के शरीर पर से आभूषण चोरी होने के आरोप लग रहें है। बुधवार को ऐसे ही घटनाक्रम के बाद परिजनों ने हंगामा किया। बुधवार रतलाम मेडिकल कॉलेज में मृतक के शरीर से आभूषण चोरी होने के आरोप लगे है। गनीमत रही कि जावरा विधायक के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को आभूषण मिल गए।
मृतक के परिजनों के मुताबिक मंदसौर के अभिभाषक ओमप्रकाश तेनगरिया 60 वर्ष को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे रतलाम के मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। बुधवार सुबह 10 बजे मृतक के परिजन शव लेने मेडिकल कालेज पंहुचे तो शव को देख कर उनके के होश उड़ गये।
मृतक के पुत्र शैलेन्द्र तेनगुरिया ने बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश एक हाथ की ऊँगली में चांदी की अंगूठी ,दूसरे हाथ की ऊँगली में सोने की अंगूठी और गले में सोने के पेंडल में जड़ा हुआ रुद्राक्ष पहनते थे और मेडिकल कालेज में भर्ती किए जाने के समय भी ये सारे आभूषण उन्होंने पहन रखे थे। जब मेडिकल कालेज के स्टाफ ने उनका शव परिजनों को सौपा उस वक्त उनके सारे आभूषण शरीर पर से गायब थे। उनका मोबाइल फोन भी परिजनों को नहीं सौपा गया। जब परिजनों ने स्टाफ से उनके आभूषण और मोबाइल की मांग की तो कालेज स्टाफ ने ऐसे कोई आभूषण होने से ही इंकार कर दिया।
जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे पहुॅचे मेडिकल कॉलेज
आखिरकार मृतक के परिजनों ने मेडिकल कालेज में जोरदार हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे भी मेडिकल कॉलेज में पहुंच गए। विधायक डॉ पांडेय ने जब अंदर प्रवेश किया तो इन आरोपों का जवाब देने के लिए कोई जिम्मेदार नही मिला। जिस पर डॉ पांडेय ने गहरी नाराजी व्यक्त की। बाद में डीन डॉ संजय दीक्षित और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी पहुँचे। डॉ पांडेय ने कॉलेज के डीन तथा स्टाफ़ से उक्त मामले को लेकर चर्चा की। मृतक के परिजनों का कहना था कि कालेज के सीसीटीवी फुटेज देखने से भी स्पष्ट हो जाएगा कि भर्ती कराते समय अँगूठिया और गले का रुद्राक्ष उन्होंने पहना हुआ था।
हंगामे के बीच किसी ने मृतक के पास में चांदी की अंगूठी, सोने की अंगूठी, सोने के पेंडल में जड़ा हुआ रुद्राक्ष और एक स्मार्ट फोन रख दिया और बाद में मेडिकल कॉलेज द्वारा सफाई देते हुए कहा गया कि ये सभी चीजे मृतक की जेब में थी। हमने पहले देखा नहीं था।