खबरगुरु 01 मई 2020। लॉकडाउन के बीच मई महीने की शुरुआत अच्छी खबर से हुई , रसोई गैस सस्ती हो गई है । आज से गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 162 रुपए की बड़ी कमी की गई है। तेल विपणन कंपनियों के अनुसार यह नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं।
14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर पर दिल्ली में 162.5 रुपए घटाए गए हैं। अब नई कीमतें घटकर 581.50 रुपए पर आई गई है। वहीं, 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 256 रुपए घटकर 1029.50 रुपए हो गया है ।
रसोई गैस के दाम कम होने से देश के 1.5 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा. रसोई गैस की खपत बढ़ने के कारण कई परिवार ऐसे हैं जहां तय लिमिट के बाद सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिलता है । इस कटौती से उन परिवारों को बड़ा फायदा होगा ।