ख़बरगुरु (भोपाल) : मध्य प्रदेश सरकार ने विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने के मकसद से एक नई योजना की शुरूआत की है। जिसमें विधवा महिला से शादी करने वाले को सरकार दो लाख रुपए देगी। यदि कोई अविवाहित व्यक्ति किसी विधवा से विवाह करता है तो उस दंपती को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग की ओर दो लाख रुपए दिए जाएंगे। म.प्र. सरकार ने इस प्रस्ताव से सहमति जताते हुए कहा कि ये कदम समाज की सोच में बदलाव लाएगा। इसी तरह दिव्यांग से सामान्य व्यक्ति या महिला शादी करते हैं तो उन्हें भी दो लाख रुपए दिए जाएंगे। योजना का लाभ वास्तविक दिव्यांगों को मिले, इसके लिए मेडिकल बोर्ड का प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य होगा। साथ ही भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा ।
इसके तहत जो भी शख्स विधवा महिला से विवाह करेगा उसका यह पहला विवाह होना चाहिए। दोनों को जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस जाकर विवाह का रजिस्ट्रेशन कराना होगा।