खबरगुरु (रतलाम) 27 अगस्त। पूरे देश में गणेशोत्सव का उत्साह है। कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक स्थानों पर पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन भक्तों के मन में बसे गणेपति बप्पा घर-घर विराज हैं। पैलेस रोड स्थित श्री नित्य चिंताहरण गणपती मंदिर पर आरती मे आज गुरुवार को विशेष रूप से प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, बायो डीजल के चैयरमेन रतन जांगिड़, गोविंद सिंह चौहान विशेष रुप से उपस्थित रहे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष जनक नागल, सचिन सिंह देवडा, मुकेश व्यास, प. अमित रावल, मुकेश त्रिवेदी, मुकेश व्यास, भुवनेश सिंह राठौड़ प. प्रथम बैरागी, अमित देवडा, ऋषभ जैन, आदि द्धारा उपस्थित अतिथियो का भगवान श्री गणेश जी की तस्वीर भेट कर स्वागत किया।
नियमों के तहत की जा रही आरती
मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष जनक नागल ने बताया कि कोरोना काल में भगवान श्री गणेश की आरती स्वास्थ विभाग द्वारा जारी नियमों के तहत की जा रही है। मंदिर समिति द्धारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है। भक्तों के हाथो को सेनेटेराईज कर मुंह पर मास्क लगा होने के बाद ही मंदिर मे आरती के लिए प्रवेश दिया गया।