खबरगुरु (रतलाम) 16 जुलाई 2019। संसार में केवल माता पिता एवं गुरु ही होते हैं जो अपनी संतान तथा शिष्य को आगे बढ़ते तथा उन्नति करते देख निश्चल मन से प्रसन्न होते हैं।
यह उद्गार कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय पिपलोदा में स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। डीआईजी श्री गौरव राजपूत ने भी बच्चों को प्रेरक उद्बोधन दिया। इस दौरान जनपद पंचायत पिपलोदा के उपाध्यक्ष श्री श्याम सिंह देवड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अमर वरदानी, डीपीसी श्री आर.के त्रिपाठी, जनपद सीईओ सुश्री अलफिया खान आदि उपस्थित थे।
बच्चों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि गुरुजनों तथा माता-पिता का सदैव सम्मान करें। आपने कहा कि शब्दों में गुरु की महिमा का वर्णन संभव नहीं है।
डीआईजी श्री गौरव राजपूत में विद्यार्थियों को प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहां कि एकाग्र चित्त होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर हो,अपने विचारों को नियंत्रित रखें, नकारात्मकता से बचें, जितना हो सके लोगों की भलाई का कार्य करने की कोशिश अवश्य करें, दुआएं जीवन में बहुत काम आती हैं।
इस दौरान श्री विवेक सिंह राठौर द्वारा लिखित वन कृषि पर्यावरण पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी कलेक्टर तथा डीआईजी द्वारा किया गया।
वृक्षारोपण किया
कलेक्टर तथा डीआईजी द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इसके अलावा जनपद पंचायत परिसर, पुलिस थाना तथा डाईट परिसर में भी पौधों का रोपण किया गया।