जम्मू-कश्मीर (खबर गुरू) 16/02/2017 : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को राज्य के नागरिकों को गंभीर और सख्त चेतावनी दी है. सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सख्त लहजे में कहा, “आतंकियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन के दौरान जो लोग बाधा पहुंचाते हैं उन्हें आतंकियों के लिए काम करने वाला ही माना जाएगा. उनके साथ वैसा ही सलूक किया जाएगा.” आपको बता दें कि सेना प्रमुख दिल्ली एयरपोर्ट पर मेजर सतीश दाहिया को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे.
बिपिन रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं तो समझाने के लिए बस एक हिदायत दे रहा हूं कि अगर आप बाज नहीं आते हैं और सुरक्षा बलों के काम में बाधा बनते हैं तो हम लोग आपके साथ सख्ती से कार्रवाई करेंगे. अभी तक हमने जो पीपल्स फ्रेंडली ऑपरेशन किए हैं उसके पीछे हमारा नजरिया यही है कि हमारे कुछ ऐसे नौजवान हैं जो सोशल मीडिया के जरिए प्रॉपेगेंडा के जरिए इस रुख को अपना रहे हैं. लेकिन अगर उनका रवैया इसी तरह का रहा तो हम सख्ती से पेश आएंगे.”
दिल्ली एयरपोर्ट पर मेजर सतीश दाहिया को अंतिम विदाई देने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे थे. आपको बता दें कि मेजर दहिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी का कार्यक्रम पहले से तय नहीं था. मोदी कन्नौज रैली से वापस लौटे रहे थे तभी उन्होंने पालम एयरपोर्ट पर ही शहीद मेजर को श्रद्धांजलि दी.
आपको बता दें कि मंगलवार को कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों पर हई मुठभेड़ में एक मेजर समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि इस मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया था. इस कार्रवाई में सेना के 8 जवान और एक आम नागरिक घायल भी हुए थे. कुपवाड़ा में एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने एक घर में छिपे हुए 3 आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में मेजर एस. दहिया घायल हो गए थे, बाद में शहीद हो गए.