Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

सोशल डिस्टेंसिंग मापदंड का पालन सुनिश्चित करें : मुख्य सचिव रेड्डी

■ नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये वीडियो कॉफ्रेंस सम्पन्न 

ख़बरगुरु (रतलाम) 21 मार्च 2020। मुख्य सचिव श्री एम. गोपाल रेड्डी ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग मापदंड का पालन कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये समस्त सामूहिक एवं सार्वजनिक गतिविधियों कृषि उपज मंडियों और उपार्जन केन्द्रोंग्रामीण तथा नगरीय हाट-बाजारों और समस्त सब्जी मंडियों सहित धार्मिकसामाजिकपारंम्परिक साहित्यिकखेलकूद और सांस्कृतिक आयोजनों से संबंधित गतिविधियों के सुनियोजित विनियमन के संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी किये गये हैं। श्री रेड्डी ने कहा है कि जिला स्तर पर इन बिन्दुओं का पालन सुनिश्चित किया जाये। मुख्य सचिव नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेश में जारी गतिविधियों की मंत्रालय में वीडियो कॉफ्रेंस द्वारा समीक्षा कर रहे थे।

वीसी के दौरान रतलाम एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, डीईजी श्री गौरव राजपूत, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े भी उपस्थित थे

वीडियो कॉफ्रेंस में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण और बचाव के बेहतर समन्वय के लिये संभाग स्तर पर उपायुक्त और जिला स्तर पर अपर कलेक्टर अथवा अनुविभागीय अधिकारी स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामांकित किया जा रहा हैं। जन सामान्य को आवश्यक जानकारीमेडिकल परामर्श और सुझाव उपलब्ध कराने के लिये हेल्थ हेल्प लाईन सेवा 104 में कार्यरत स्टाफ को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है ।

वीडियो कॉफ्रेंस में प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री मलय श्रीवास्तवप्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं चिकित्सा शिक्षा श्री संजय कुमार शुक्लप्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री शिवशेखर शुक्लापुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरीसंभागायुक्त भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तवआयुक्त नगरीय विकास श्री पी. नरहरि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । वीडियो कांफ्रेंस में समस्त संभागायुक्तसभी जिलों के कलेक्टरमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतआयुक्त नगर निगमपुलिस महानिरीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षकपुलिस अधीक्षकमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन ने भाग लिया ।

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!