खबरगुरु (भोपाल) 6 जून। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिये 30 जून तक अवकाश घोषित किया गया है।
बता दें कि इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1 मई से 7 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था और 8 जून से स्कूल खोले जाने थे। लेकिन प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब सरकार ने फैसला लिया है कि स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियाँ विभागीय आदेश के अनुसार जारी रखी जा सकेंगी।