ख़बरगुरु (नई दिल्ली ):अमित शाह का बेटे जय शाह और उनकी कंपनी टेम्पल एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड रातों रात सारी दुनिया की सुर्खियों में आ गई। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कंपनी के टर्नओवर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी पर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इस मामले पर बीजेपी से कई सवाल पूछे हैं। सिब्बल ने कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष के बेटे की कंपनी का टर्नओवर अचानक 80 करोड़ कैसे हो गया? ‘द वायर’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की बैलेंस शीटों के अनुसार 2013 और 2014 के मार्च में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्षों में शाह की टेंपल इंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कोई ख़ास उल्लेखनीय कारोबार नहीं कर रही थी और इन वर्षों में कंपनी को क्रमशः 6,230 और 1,724 रुपये का घाटा हुआ. 2014-15 में कंपनी ने महज 50,000 के राजस्व पर 18,728 रुपये का लाभ दिखाया. 2015-16 में कंपनी का टर्नओवर आसमान में छलांग लगाते हुए बढ़कर 80.5 करोड़ रुपये को छू गया.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मामले बीजेपी सरकार पर हमला किया है। राहुल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, ‘ आखिरकार हमने नोटबंदी के एकमात्र फायदेमंद शख्स की खोज कर ली, ये आरबीआई नहीं है, ये कोई गरीब भी नहीं है और ना ही किसान है। ये डेमोक्रेसी के शाह-इन-शाह हैं। जय अमित।’