खबरगुरु (रतलाम) 26 सितंबर। शक्तिनगर के रहवासी खुदी हुई सड़क के कारण 2 माह से परेशान हैं। चारों तरफ कीचड़ पसरा हुआ है। आवागमन में परेशानी हो रही है, वाहन फंस रहे हैं। मगर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्र के रहवासियों ने अनूठा निर्णय लिया है कि अब कीचड़युक्त सड़क को बगीचा बनाया जाएगा।
कीचड़ में फंस गया था शव वाहन
शक्ति नगर में कई बार बड़े छोटे वाहन भी कीचड़ में फस गए। एक दुखदायी घटना भी हो गयी जिसमे की शव वाहन भी कीचड़ में फंस गया और पार्थिव देह को कंधों पर मुक्तिधाम ले जाना पड़ा। इस समस्या को देखते हुए शक्ति नगर के रहवासियों ने नगर निगम से भी गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
शक्ति नगर के रहवासी पूर्व पार्षद पवन सोमानी, नवीन व्यास , पत्रकार विजय मीना किशोर सिंह चौहान, नीलम पटेल, जयदीप शर्मा, दीपक शर्मा, दीपक ठाकुर, पवन चौहान, अखिलेश ओझा, बलवंत सिंह राठौर, अमित शर्मा, महेश रावल, आदित्य आचार्य, किशोर सिंह चौहान, आदि क्षेत्र के रहवासियों ने बयान जारी कर बताया कि कल 27 सितंबर रविवार को दोपहर 12 बजे सड़क पर पौधारोपण कर बगीचा बनाने की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए कल सुबह सभी रहवासी सबसे पहले महाकाल मंदिर पर एकत्रित होकर सड़क सुधारने के लिए बुद्धि देने की विनती भी करेंगे।