खबरगुरु (रतलाम) 28 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत शासन निर्देशानुसार आंगनवाडी केन्द्रों पर पोषण वाटिका का निर्माण किया जाना है। इसी तारतम्य में महिला एवं बाल विकास विभाग रतलाम परियोजना शहर क्रमांक 02 के सेक्टर 02 संत नगर के श्रीनगर आंगनवाडी केंद्र पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनीता लोढा के निर्देश पर एवं सहायक संचालक सुश्री अंकिता पांड्या के मार्गदर्शन में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती एहतेशाम अंसारी के नेतृत्व एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती अनीता झालीवाल एवं टीम के सहयोग से एक अनोखा आकर्षक पोषण वाटिका का निर्माण किया जो बहुत ही आकर्षक था एवं अनोखे पैर्टन पर साज सज्जा की गई।
क्यारी पर अलग-अलग फलों के चित्र बनाकर बताई फलों की वेल्यू
पोषण वाटिका में क्यारियों का आकार आई.सी.डी.एस. विभाग के नाम पर निर्मित की गई। एवं प्रत्येक क्यारी पर अलग-अलग फलों के चित्र बनाकर फलों की वेल्यू किस फल में कितना प्रोटीन, कैलोरी, विटामिन कैलशियम, आयरन कितने प्रतिशत में होता है। इस अनुसार क्यारियों पर अंकित किया गया ताकि फल एवं सब्जी दैनिक भोजन में शामिल करने हेतु जनमानस में जागरूकता लाई जा सके।
नवनिर्मित पोषण वाटिका का उद्घाटन
भोपाल जिले से भ्रमण पर आए संयुक्त संचालक विशाल नाडकर्णी द्वारा नवनिर्मित पोषण वाटिका का उद्घाटन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनिता लोढा द्वारा करवाया गया। ततपश्चात जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनीता लोढा एवं सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती अंसारी द्वारा सेक्टर में पधारे अधिकारियों का तिलक लगाकर एवं पोषण बैच लगाकर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
करवाया पोषण वाटिका का भ्रम, किया पौधारोपण
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संयुक्त संचालक को पोषण वाटिका का भ्रमण करवाया गया एवं नवनिर्मित पोषण वाटिका में अतिथि द्वारा पौधारोपण किया गया। पोषण वाटिका आकर्षक रूप में सजे हुए देख अधिकारी ने प्रसन्ना व्यक्त करते हुए पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ता की मेहनत की सराहना की। ततपश्चात आंगनवाडी केंद्र श्रीनगर का निरीक्षण किया। आंगनवाडी केंद्र के अंदर बच्चों को पोषण वाटिका थीम पर ड्रेसकोड आलू, बैगन, टमाटर, सेब एवं सब्जियों की पोषाख पहने देख अधिकारीगण प्रसन्न हुए एवं बच्चों के साथ मनमुग्द्य होकर कविताएं सुनी एवं कुछ पल बच्चों के साथ बिताये। ततपश्चात आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि हालात सामान्य होने के पश्चात आंगनवाडी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक सुनिश्चित कराए, साथ वर्तमान में रेडी टू ईट का वितरण नियमित रूप से करें।
ये रहें उपस्थित
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना माहौर, कार्यकर्ता अनिता झालीवाल, अर्चना यादव, कोमल मालवीय, बरखा खंडाला, ललिता डामोर, राधिका कुमावत, मधु राठौड वंदना राठौड सहयोग हेतु उपस्थित रही। आभार श्रीमती एहतेशाम अंसारी ने माना।