इंदौर (खबर गुरू) 15/02/2017 :अमिताभ बच्चन के बंगले में चोरी करने वाला बदमाश मांगलिया क्षेत्र से मंगलवार को दो साथियों के साथ पकड़ लिया गया। उसके पास से एक कट्टा, एलईडी, सीसीटीवी का डीवीआर और ज्वेलरी बरामद हुई है।
उसने शो-रूम में चोरी, लूट, हत्या सहित कई वारदातों में शामिल होना कबूला है। प्रोटोकॉल एएसपी प्रशांत चौबे के मुताबिक, मिर्जापुर (देपालपुर) निवासी दिलीप उर्फ छिपा केवट वर्ष 2013 में फिल्म अभिनेता बच्चन के बंगले में भी चोरी करने घुस गया था। पुलिस ने उसे पकड़ा कर पुणे जेल भेज दिया था।
कुछ दिन पहले एबी रोड स्थित संजय डोडिया के बाइक शो-रूम से चांदी की ज्वेलरी, डीवीआर, एलईडी सहित अन्य सामान चोरी हुए थे। पुलिस को इसमें छिपा केवट की तलाश थी। मंगलवार दोपहर अर्जुन और दीपक विश्वकर्मा के साथ उसे पकड़ लिया गया।
छिपा की करतूत
– लसूड़िया क्षेत्र में पांच लाख रुपए की लूट में शामिल होना कबूला।
– वर्ष 2013 में महू उपजेल तोड़ कर फरार हुआ।
– वर्ष 2014 में बाणगंगा क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर फरार हुआ।
– परदेशीपुरा, हातोद, महू और महेश्वर में बाइक चुराई।
– गौतमपुरा में मछली चोरी करना कबूला।