अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन को धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि भारत और चीन जैसे देशों ने अगर अमेरिका की तरह टैक्स में रियायतें नहीं दीं तो अमेरिका ‘जवाबी टैक्स’ लगाएगा. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका दूसरे देशों से आयातित समानों पर बहुत कम टैक्स लगाता है, लेकिन दूसरे देश हमारे सामानों पर ज्यादा टैक्स लगाते हैं. ट्रंप ने धमकी भरे लहजे में कहा कि दूसरे देश टैक्स कम नहीं करेंगे तो हम भी जवाबी टैक्स लगाएंगे.
उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन के पहले साल में ही जवाबी टैक्स का प्लेटफॉर्म तैयार हो गया था ट्रंप ने कहा कि हम किसी न किसी समय जवाबी कर योजना अपनाएंगे. अगर चीन हम पर 25 प्रतिशत कर लगाता है या भारत 75 प्रतिशत शुल्क लगाता है, और हम उन पर कोई शुल्क नहीं लगाते. उन्होंने इस्पात पर 25 प्रतिशत तथा एल्युमीनियम पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है.
इस ट्रेड वॉर का असर धीरे-धीरे पूरी दुनिया पर दिखने लगता है. इसकी वजह से वैश्विक स्तर पर कारोबार को लेकर चिंता का माहौल तैयार हो जाता है.