ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 28 फरवरी : भारत-पाक के बीच जारी तनातनी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से बड़ा बयान आया है । अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि जल्द ही ‘अच्छी खबर’ आने वाली है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ वियतनाम में शिखर वार्ता से इतर ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के संघर्ष पर अच्छी खबर है, उम्मीद है कि यह खत्म होने को है ।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होगा। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से चिंतित अमेरिका ने परमाणु शक्ति संपन्न दोनों देशों से तनाव कम करने के लिये तुरंत कदम उठाने की अपील की थी. उसने आगाह किया कि आगे से किसी भी ओर से की गई सैन्य कार्रवाई से दोनों देशों के लिये जोखिम की आशंका अस्वीकार्य रूप से बहुत ज्यादा है।
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद से ही भारत-पाकिस्तान में तनाव है। अमेरिका, चीन समेत तमाम देशों ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वा स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग सेंटर को हवाई हमले से तबाह कर दिया।