खबरगुरु (रतलाम) 15 अक्टूबर। शराब के कारण घटित होने वाले अपराधों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाता है। आम जनता में कानून पर विश्वास बना रहे एवं अपराधियों में कानून का भय बना रहे, इसके लिए पुलिस द्वारा अपराधियो पर कड़ी कार्रवाई की जाती है। पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता के निर्देश पर अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए है। पुलिस उप महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के नेतृत्व में रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
24 अलग-अलग स्थानों पर दबिश
अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत रतलाम पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। गुरुवार को अवैध कच्ची हाथ भट्टी एवं अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए 24 अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब जप्त की एवं शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया।
10 हजार 530 लीटर महुआ लाहन किया नष्ट
गुरुवार को 17 प्रकरण 17 आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध किए गए जिसमें 404 लीटर शराब जप्त की गई इसकी अनुमानित कीमत 52 हजार रुपये है। साथ ही शराब बनाने में उपयोग आने वाले करीब 10 हजार 530 लीटर महुआ लाहन को नष्ट किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये है।
6 माह में रतलाम में 1 हजार 40 व्यक्तियों के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज
जिले में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है पिछले 6 माह में रतलाम में 1 हजार 40 व्यक्तियों के विरुद्ध 903 प्रकरण दर्ज किए गए हैं एवं 312 लीटर अंग्रेजी शराब, 4 हजार 460 लीटर देशी शराब, 6 हजार 212 लीटर कच्ची शराब, 971 बियर कुल 11955 लीटर अवैध शराब बरामद की गई जिनकी अनुमानित कीमत 32 लाख 4 हजार रुपए के करीब है ।