खबरगुरू (इंदौर) 1 अप्रेल। इंदौर के टाटपट्टी बाखल और सिलावट पुरा में कोरोना वायरस की जांच के लिए गई डॉक्टरों की टीम पर लोगों ने पथराव किया। लोग बिल्डिंग के ऊपर से पत्थर डॉक्टरों पर पत्थर फेंक रहे थे। जिसके बाद टीम वहां से जान बचाकर भागी। जब पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो पथराव करने वालों ने महिलाओं को आगे कर दिया। घटना के बाद पूरा इलाका सील कर दिया गया है।
टीम एक बुजुर्ग महिला को मेडिकल चेकअप के लिए लेकर जाने वाली थी। इसी को लेकर यहां पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और विवाद करने लगे। समझाने के बाद भी ये नहीं माने और पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। सूचना के बाद बढ़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची।
इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं । मंगलवार आधी रात के बाद जारी हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। इनमें से 9 पुरुष, 11 महिलाएं और छोटे बच्चे शामिल हैं। इन्हें मिलाकर अब तक इंदौर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 63 हो गई है।