खबरगुरु (इंदौर) 11 अप्रैल 2020। मध्यप्रदेश के इंदौर में शासकीय कर्मचारियों पर हमला करने वाले एक आरोपी को कोरोना हो गया है। इस पत्थरबाज के साथ तीन पर रासुका के तहत मामला दर्ज किया था। चारों आरोपियों को जबलपुर जेल शिफ्ट किया गया था। शनिवार को सुबह आईसीएमआर लैब से आई रिपोर्ट में एक आरोपी के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। चारों आरोपियों को कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसमें एक आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जेल में संक्रमण बढ़ने की आशंका बढ़ गई है, हालांकि इंदौर से लाए गए कैदी को अलग रखा गया था । इंदौर से आरोपियों को लाने वाले पुलिसकर्मियों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है।
इन पर लगाई गई थी रासुका
चंदन नगर के रहने वाले आरोपी सलीम उर्फ सल्लू पिता लल्लू खान (50), जावेद पिता नासिर खान (30), इमरान पिता भुरू खान (24) तथा समीर पिता अनवर खान (22) पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई थी। इन्हीं चार आरोपियों में से एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला है।