खबरगुरु (भोपाल) 20 नवंबर। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने 5 शहरों में नाइट कर्फ्यू और पाबंंदियां लागू करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय लिया है कि लेकिन जिन नगरों में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आएंगे वहां रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया जा सकता है।
डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल कमाण्ड सेंटर सक्रिय रहें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल कमाण्ड सेंटर सक्रिय रहें और आइसोलेशन के रोगियों की समुचित देखरेख भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. संजय गोयल, सचिव मुख्यमंत्री श्री एम.सेलवेन्द्रन, संचालक जनसंपर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह उपस्थित थे।
21 नवंबर से आगामी आदेश तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में शनिवार यानी 21 नवंबर से आगामी आदेश तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। प्रदेश में कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर शेष किसी भी जिले, शहर, क्षेत्र में लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा।
हर जिले में क्राइसिस ग्रुप की रेगुलर बैठक होगी
राज्य में स्कूल-कॉलेज अभी बंद ही रहेंगे, थिएटरों के लिए पहले की गाइडलाइन 50% सिटिंग कैपेसिटी जारी रहेगी। कल से हर जिले में क्राइसिस ग्रुप की रेगुलर बैठक होगी और सिफारिशें सरकार को भेजी जाएंगी।
गंभीर स्थिति वाले क्षेत्रों में एहतियात बढ़ाई जा सकती है
छोटे कंटेनमेंट क्षेत्र बनाकर गंभीर स्थिति वाले क्षेत्रों में एहतियात बढ़ाई जा सकती है। आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही करने वाले ट्रांसपोर्ट को भी नहीं रोका जाएगा। अर्थव्यवस्था की गति को कायम रखते हुए सिर्फ इसलिए सावधानी के प्रयास बढ़ाए जा रहे हैं ताकि कोरोना का प्रसार न हो।