ख़बरगुरु (इंदौर) 26 जून 2019। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटा। निगम का अमला गंजी कंपाउंड में एक जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचा था। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने आकाश को बुला लिया। आकाश के समर्थकों ने भी अधिकारियों को पीटा। आकाश इंदौर-3 सीट से भाजपा विधायक हैं। नगर निगम के कर्मचारी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहे थे। उन्होंने निगम अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा कि आप 5 मिनट में यहां से नहीं गए तो आगे जो होगा इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी, उनके साथ मौजूद लोगों ने पोकलेन की चाबी भी निकाल ली। अधिकारी इलाके में अपना काम कर रहे थे, जब आकाश उनसे उलझ पड़े। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विवाद के बाद विधायक आकाश ने कहा
निगम कर्मियों पर पैसे लेकर मकान तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और उनका भाग इस मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। निगम के अफसर ने एक महिला के साथ गाली-गलौज की और हाथ पकड़ा, जिससे मुझे गुस्सा आ गया।
पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की, पर नहीं माने
इस दौरान वहां मौजूद लोग और पुलिसकर्मी भी उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन आकाश हाथ चलाते रहे। सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों की ओर से शिकायत की गई है, लेकिन अभी केस दर्ज नहीं हुआ है।