इन्दौर (ख़बरगुरु) 01 मई 2017 : कलेक्टर पी.नरहरि के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने शहर के 10 पेट्रोल पम्प की जांच की और पेट्रोल पम्प पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रखे गए सुरक्षा यंत्रो की भी जांच की गई। पेट्रोल पंप पर अग्निशमन यंत्रों की वैधता तिथि, उनकी संख्या को भी देखा। साथ ही पम्प के मालिकों को निर्देश दिए की पेट्रोल पंप के आसपास ज्वलनशील पदार्थों माचिस, बीड़ी, सिगरेट का उपयोग न हो इसकी वैधानिक चेतावनी हर पेट्रोल पम्प पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखे। कोई भी उपभोक्ता गलती से भी यहां मोबाइल और धूम्रपान न करें, इसका विशेष ध्यान रखें। पेट्रोल पंप पर किसी प्रकार की नापतोल में गड़बड़ी तो नही हो रही इसकी भी जांच की गई। साथ ही पेट्रोल में किसी प्रकार की कोई मिलावट तो नही की जा रही इसके लिए भी पेट्रोल पम्प से पेट्रोल का सेम्पल लेकर जांच की गई। शहर के गायत्री पंप अन्नपूर्णा रोड, मारुती पंप राजीव गांधी चौराहा, वैष्णवी पंप सुदर्शन नगर, आल इंडिया पंप बड़ा गणपति, पवन ऑटो, पेट्रो पॉइंट एयरपोर्ट रोड आदि पेट्रोल पम्प पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी मीणा के नेतृत्व में अलग अलग तीन टीमों ने सघन जाँच की। मीणा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। प्रारम्भिक जांच में सभी जगह पेट्रोल पम्प पर कोई गड़बड़ी नही दिखी हैं। आगे भी समीक्षात्मक कार्यवाही जारी हैं।