खबरगुरु (भोपाल) 22 अक्टूबर। माननीय उच्च न्यायालय की ग्वालियर बेंच ने एक फैसला दिया है जिसके तहत चुनावी रैली या सभाएँ आयोजित नहीं की जा सकती हैं या चुनाव आयोग की अनुमति से ही आयोजित की जा सकती हैं। शिवराज ने सभाएं निरस्त कर दी हैं और वहां के लोगों से क्षमा मांगी।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मेरी अशोकनगर के शाडोरा और भांडेर के बराच सभाएं थीं, मैं दोनों जगह के भाइयों-बहनों से क्षमाप्रार्थी हूं। जल्दी आऊंगा और सभा को संबोधित करूँगा। हमने दोनों जगह की सभाएं निरस्त की हैं। क्योंकि उच्च न्यायालय की ग्वालियर बेंच ने सभाएं न करने का फैसला दिया है, सभाएं न करने का, वर्चुअल रैली करने का या फिर चुनाव आयोग से अनुमति लेकर ही सभाएं कर सकते हैं। हम माननीय न्यायालय का सम्मान करते हैं, उनके फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इन फैसले के सम्बंध में सर्वोच्च न्यायालय जा रहे हैं क्योंकि एक देश में दो विधान जैसी स्थिति हो गई है।