ख़बरगुरु (जबलपुर): एनएसयूआई ने मध्यप्रदेश में लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा अनुसार छात्र संघ चुनाव नहीं करवाये जाने के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। एनएस यूआइ ने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की सरकार लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा के ख़िलाफ़ है । अपने ही आदेश के ख़िलाफ़ कार्य कर रही है । एनएसयू आइ ने त्वरित सुनवाई की गुहार भी लगाई है इसके लिए आवेदन आवेदन दिया है ।
एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष बादन पंजवानी और रिजवान अली की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि लिंगदोह कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में अनुदानित और गैर अनुदानित तथा तकनीकी और गैर तकनीकी कॉलेज में चुनाव करवाने की अनुशंसा की है। सरकार द्वारा 12 अक्टूबर को जारी आदेश में प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में चुनाव करवाने की बात कही गयी थी पर सिर्फ अनुदानित महाविद्यालयों में चुनाव करवाये जाने के आदेश जारी कर दिये गये, जो लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा के खिलाफ है।