ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 23 मार्च । कोरोना को रोकने के लिए कल आधी रात से देशभर में घरेलू उड़ाने भी बंद कर दी जाएंगी । देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के अब तक 429 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हुई। कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते खतरे से निपटने के सख्त कदमों के बीच कल रात 12 बजे के बाद देश में सभी घरेलू उड़ानें बंद कर दी जाएंगी।
कई शहरों में लॉकडाउन का उल्लंघन हुआ
संक्रमण के खतरे की वजह से 25 राज्यों के 75 जिले 31 मार्च तक लॉकडाउन हैं। इसके बावजूद कई शहरों में लोग रविवार देर रात और सोमवार सुबह लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने की दोबारा अपील की।