ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 27 फरवरी : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में एक चॉपर MI-17V5 क्रैश हो गया। चॉपर खेत में जाकर गिरा और इसमें आग लग गई। हादसे की वजह अब तक साफ़ नहीं हो पाई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे के कारण तकनीकी खराबी है।
घटना ऐसे वक्त हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. बता दें कि बीते 20 दिनों में भारत के 5 विमान क्रैश हुए हैं. हाल ही में बेंगलुरु में एयरो शो के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे।
इसके बाद पाकिस्तान ने दावा किया है कि उन्होंने दो भारतीय विमानों को निशाना बनाया है। उन्होंने इसे मंगलवार को IAF की ओर से की गई कार्रवाई का जवाब बताया है।
इससे पहले पाकिस्तान वायु सेना का विमान F-16 लगातार वायु सीमा का उल्लंघन कर रहा था। जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने बड़ा कदम उठाते हुए नौशेरा सेक्टर के लाम घाटी में इसपर हमला कर मार गिराया। विमान का मलबा पाकिस्तानी इलाके के नौशेरा में गिरा है। पाकिस्तान का ये विमान भारत की सीमा के तीन किलोमीटर अंदर घुस आया था। हालांकि इसके पायलेट के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।