खबरगुरु (भोपाल) 6 सितंबर। कोरोना का कहर जारी है। और इस कोरोना काल में रविवार को भी लॉकडाउन नहीं है। ऐसे में अब सभी कुछ सामान्य दिनों की तरह हो गया है। रोज बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं दिग्गज नेताओं को भी कोरोनाने अपनी चपेट में ले लिया है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री 68 वर्षीय सुरेश पचौरी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
सुरेश पचौरी ने ट्वीट कर जानकारी दी, उन्होंने लिखा “मेरे कोरोना पॉज़िटिव के लक्षण आये हैं। अतः मैं अस्पताल भर्ती होने जा रहा हूँ।जो भी मेरे संपर्क में पिछले दिनों आए हैं, वो सभी अपना कोरोना टेस्ट कराएँ।”