कोझिकोड -केरल (खबर गुरू) 03 मार्च 2017 : केरल के कोझिकोड के नदापुरम में आरएसएस के दफ्तर के नजदीक बम फेके जाने की खबर आई है। इस घटना में 3 आरएसएस के कार्यकर्ता घायल हुए हैं। धमाके की खबर के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. ये धमाका गुरुवार देर रात हुआ. धमाके में घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं को कोझीकोड के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने नदापुरम में सुरक्षा बढ़ा दी है.
पुलिस ने बताया कि कलाची में रात को करीब साढ़े आठ बजे यह घटना घटी। घायलों की पहचान बाबू, विनेश, सुधीर और सुनील के रूप में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारीके मुताबिक RSS कार्यकर्ता बाबू और विनेश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कोझिकोड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि दो अन्य को यहां के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इस हमले के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी 26 जनवरी को रात को राज्य में आरएसएस के 2 दफ्तर पर बम फेके गए थे। ये दोनों बम आरएसएस के नारूवामूडू और मट्टनऊर के इलाके में बने दफ्तरों पर फेंके गए। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इन घटनाओं का विरोध किया है। उन्होंने राज्य में बंद का ऐलान किया है। गौरतलब है कि RSS के दफ्तरों पर बम फेंके जाने के कुछ घंटे पहले ही CPI(M) नेता की एक जन सभा में बम फेंका गया था। उस घटना में एक शख्स जख्मी हो गया था। केरल में CPM-RSS के बीच ऐसी लड़ाईयां होती रहती हैं।