ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 24 जुलाई : केरल हाईकोर्ट के जज वी चिताम्बरेश ने ब्राह्मणों को लेकर विशेष टिप्पणी की है. एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे न्यायाधीश ने कहा कि ब्राह्मण ‘जाति या धर्म पर नहीं, बल्कि सिर्फ आर्थिक आधार पर’ आरक्षण के लिए ‘आंदोलन’ करें। इस दौरान उन्होंने ब्राह्मण समुदाय की काफी सराहना करते हुए उनकी आदतों के बारे में भी कई तरह की विशेष टिप्पणी कर डाली।
शुक्रवार 19 जुलाई को जस्टिस वी चिताम्बरेश तमिल ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे , कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ब्राह्मण समुदाय की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि आखिर ब्राह्मण कौन हैं? उन्होंने कहा एक ब्राह्मण द्विजन्मना होता है। यानी कि वह दो बार जन्म लेने वाला होता है. अपने पूर्व जन्म में किए गए अच्छे कर्मों की वजह से उसका दो बार जन्म होता है।
जस्टिस चितंबरेश 2011 में केरल हाई कोर्ट में अडिशनल जज बने। बाद में दिसंबर 2012 में वह स्थाई जज बन गए।