खबरगुरु (खंडवा) 4 अक्टूबर। मध्यप्रदेश खंडवा के मान्धाता से सम्भावित भाजपा विधानसभा प्रत्याशी नारायण पटेल की फिसली जुबान,एक सभा को संबोधित करते समय कह बैठे वोट देते समय दिल खोलकर कांग्रेस का पंजा दिखना चाहिए। हालांकि बाद में नारायण पटेल ने बात को पलटी और कहा कि पंजा नहीं फूल दिखना चाहिए।
क्या करें, कंप्यूटर में फिट है
दरअसल, नारायण पटेल ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 3 तारीख को जैसे ही आप मतदान करने जाए उसमें सीधा पंजा दिखना चाहिए। हालांकि जैसे ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत ही माफ़ी मांगते हुए अपनी गलती सुधरी और कहा कि पंजा नहीं फूल दिखना चाहिए। क्या करें, कंप्यूटर में फिट है। नेताजी के माफ़ी माफ़ी बोलते ही वहाँ मौजूद लोग भी ठहाके लगाने लगे।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है लेकिन इसी तरह गलतियां अगर जनता भी कर दी तो विधायक सम्भावित प्रत्याशी के लिए समस्या खड़ी हो सकती है।