खबरगुरु (रतलाम) 27 सितंबर। विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी शरीफ पर 10 दिनी चेहल्लुम शुरू होना था, इसमें विभिन्न तरह के धार्मिक जुलूस, मातमी जुलूस और मुख्य रूप से 10वें दिन चूल यानी खंदक का आयोजन हाेता है। कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण इस बार यहां कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा। बाहरी लोगों की एंट्री बंद रहेगी। इसके लिए टेकरी परिसर में प्रवेश के सारे रास्ते बंद कर दिए।
अभी तक 1500 से अधिक व्यक्तियों को वापस भेजा गया
रतलाम पुलिस द्वारा जिले की सीमा पर अंतर राज्य एवं अंतर जिला के थाना रिंगनोद, बड़ावदा, पिपलोदा, कालूखेड़ा, आलोट, बरखेड़ा, ताल, सैलाना, सरवन, बाजना, रावटी, बिलपाक, शिवगढ़ एवं नामली अंतर्गत कुल 24 नाके लगाए गए हैं। चेहल्लुम हेतु रतलाम आने वाले नागरिकों को इस वर्ष आयोजन के स्थगित होने की सूचना दी जा रही है एवं उन्हें वापस अपने निवास की ओर रवाना किया जा रहा है। अभी तक करीब 1500 से अधिक व्यक्तियों को समझाइश देकर वापस भेजा गया है।
इन्हें भी दी गई हिदायत
हुसैन टेकरी क्षेत्र में तथा जिले के अन्य जगहों पर होटल, लॉज, धर्मशाला आदि को हिदायत दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति हुसैन टेकरी के कार्यक्रम में शामिल होने आया है तो उनको समझाइश देकर वापस भेजा जाए।