अब तक 77 मरीज हुए डिस्चार्ज
29 संक्रमित उपचार रत [divider]
खबरगुरु (रतलाम) 16 जून। जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ उनके स्वस्थ होकर घर लौटने का सिलसिला भी जारी है। 16 जून की दोपहर 22 और योद्धाओं के जज़्बे के सामने कोरोना ने घुटने टेक दिए। अब तक प्राप्त 111 कोरोना पॉजि़टिव प्रक्ररण में से 77 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस से 5 की मौत हुई है। अब मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 29 संक्रमित उपचार रत है।
छोटे-छोटे बच्चे भी कोरोना को पराजित कर रहे
रतलाम के लिए मंगलवार का दिन बड़ा सुखद रहा और बड़ी राहत लेकर आया। आज मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल से छोटे-छोटे बच्चे भी कोरोना को पराजित कर रहे हैं। मंगलवार को जावरा के गाड़ी खाना क्षेत्र के 5 वर्षीय तथा डेढ़ वर्षीय दो बालक तथा पीएनटी कॉलोनी रतलाम की 3 वर्षीय बालिका अपनी माताओं के साथ मुस्कुराते हुए अस्पताल से बाहर निकल कर अपने घर पहुंचे।
22 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
16 जून की दोपहर 22 और योद्धाओं के जज़्बे के सामने कोरोना ने घुटने टेक दिए। मेडिकल कॉलेज रतलाम से 22 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद थे।
करतल ध्वनि से किया स्वागत अभिनंदन
हॉस्पिटल से जब स्वस्थ होकर मरीज मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से बाहर निकले तो मौजूद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित तथा पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों का करतल ध्वनि से स्वागत अभिनंदन किया गया।
अब तक 77 मरीज हो चुके हैं डिस्चार्ज
स्वास्थ विभाग के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना के कुल 111 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से अभी तक 77 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार दोपहर जावरा के गाड़ी खाना क्षेत्र के 5 वर्षीय तथा डेढ़ वर्षीय दो बालक तथा पीएनटी कॉलोनी रतलाम की 3 वर्षीय बालिका अपनी माताओं के साथ मुस्कुराते हुए अस्पताल से बाहर निकल कर अपने घर पहुंचे। स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे मरीजों में रतलाम के नयापुरा, पीएनटी कॉलोनी, जावरा के गाड़ी खाना एवं कुम्हारी पुरा के व्यक्ति सम्मिलित हैं।
आज 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हे आज डिस्चार्ज किया गया।