खबरगुरु (नई दिल्ली) 09 दिसम्बर। कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली से 64 देशों के राजदूत हैदराबाद स्थित प्रमुख जैव प्रौद्योगिकी कंपनियों-भारत बायोटेक एवं बायोलॉजिकल ई पहुंचे है। 64 देशों के राजनयिकों का यह दौरा पहले 4 दिसंबर को ही होना था, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था।
भारत में तीन वैक्सीन कंपनियों ने उनकी बनाई कोरोना वैक्सीन के लिए इमरजेंसी अप्रूवल मांगा है। भारत सरकार ने कहा है कि इस पर रेगुलेटर जल्द ही फैसला लेगा और उसके बाद जल्द से जल्द वैक्सिनेशन की प्रोसेस शुरू की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने 190 से ज्यादा देशों के राजनयिक मिशनों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों को कोविड-19 वैक्सीन के विकास से संबंधित मुद्दों पर जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय की ‘कोविड-19 ब्रीफिंग’ पहल के तहत ही भारत में विदेशी मिशनों के प्रमुखों को हैदराबाद का दौरा कराया जा रहा है।