ख़बरगुरु (रतलाम) 22 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जनता कर्फ्यू पर जनता का पूर्ण समर्थन मिला। रतलाम में शहरवासी घरों में रहे, सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। फायर फाइटर वाहन द्वारा शहर की धुलाई होती रही और कीटाणुओं पर दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है।
शहरवासियों ने पहले से ही जरूरत की सामग्री का इंतजाम कर लिया था। दूध वाले भी अलसुबह दूध का वितरण कर दिया था।
कलेक्टर रुचिका चौहान और पुलिस अधीक्षक, गौरव तिवारी अपने दल बल के साथ सड़क पर उतरे।
सतत निगरानी के साथ शहर को सेनीटाइज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी। जनता कर्फ्यू के दौरान निगम अमले को अलर्ट कर के कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर भर में रोगाणु नाशक छिड़काव करवाया जा रहा है। पूरे शहर की सफाई व्यापक रूप से करवाई जा रही। पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे।