खबरगुरु (गाजियाबाद ) 3 अप्रैल 2020 । तबलीगी जमात की मरकज में शामिल हुए बहुत से लोग कोरोना संक्रमित होने से अपनी जान गवां चुके हैं। सबसे बडी बात तो ये है कि तबलीगी जमात मरकज में हिस्सा लेने के बाद ये देश के कोने-कोने में पहुंच चुके हैं, और इस दौरान वो अपने साथ कोरोना वायरस संक्रमण नामकी महामारी को भी लेकर पहुंचे हैं। इस बीच गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती जमाती लगातार अस्पताल के महिला स्टाफ के अभद्रता कर रहे हैं। इतना ही नहीं, ये लोग नर्सों के सामने ही कपड़े बदलने के लिए कपड़े खोल देते हैं और नर्सों की ओर देखकर भद्दे इशारे कर रहे हैं। एमएमजी हॉस्पिटल में स्टाफ के साथ बदतमीजी करने वाले 6 लोगों को दूसरी जगह बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया ।
गाजियाबाद सीएमओ ने गुरुवार शाम जिले के डीएम से क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे तब्लीगी जमात के लोगों की शिकायत की है। सीएमओ ने कहा है कि इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी एमजीएम हॉस्पिटल पहुंच गई है।
एमएमजी अस्पताल के स्टाफ के साथ बदसलूकी करने की वजह से इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।