खबरगुरु (अहमदाबाद) 14 जून । पिछले दिनों कई बार दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के बाद रविवार को गुजरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में आकर घरों से बाहर निकल गए। यह भूकंप रात 8.13 मिनट पर आया है इसका केंद्र राजकोट के 122 किमी उत्तर-उत्तर-पश्चिम में बताया जा रहा है।
इससे पहले राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में पिछले एक महीने के दौरान कई बार भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं। हालांकि इस दौरान भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।