ख़बरगुरु (गुरदासपुर) 15 अक्टूबर: गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने बीजेपी प्रत्याशी स्वर्ण सिंह सलारिया को करीब 2 लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले मिली इस जीत से कांग्रेस बेहद उत्साहित है।जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान दलजीत सिंह आहलुवालिया ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गुरदासपुर के चुनाव परिणाम का प्रभाव हिमाचल में होने जा रहे चुनावों पर भी पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि काग्रेस की जीत से पूरे भारत के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। आज भी देश की जनता पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यो को याद करती है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक हैनरी ने कहा कि इससे यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और कार्यशैली से देश की जनता खुश नहीं है। मोदी सरकार द्वारा लागू पहले नोटबंदी बाद में जीएसटी की दोहरी मार से देश की आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ी है और आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी सरकार का युग खत्म होना तय है।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं गुरदासपुर के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि सुनील जाखड़ द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा और विकास कार्यों को गति दी जाएगी।’ उन्होंने इसे कांग्रेस के पुनर्जीवन की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए कहा कि पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव से पहले तरक्की की ओर है।