दुष्कर्म के दोषी गुरमीत राम रहीम के डेरे के अंदर सर्च ऑपरेशन जारी है. ये सर्च ऑपरेशन कोर्ट के आदेश के बाद किया जा रहा है. इस सर्च ऑपरेशन में करीब 5 हजार जवान लगे हैं. इस सर्च में अभी तक डेरे से कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क सील किए गए हैं. इसके अलावा डेरे से बड़ी मात्रा में पुराने नोट और प्लास्टिक मनी भी बरामद की गई है.
डेरे के अंदर अर्द्ध सैनिक बलों और पुलिस की 50 टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. इसके अलावा 22 लुहारों को भी डेरा सच्चा सौदा के अंदर अलग-अलग जगहों और बक्सों में लगे तालों को तोड़ने के लिए लगाया गया है.
सर्च ऑपरेशन के लिए पांच हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी डेरा के अंदर पहुंच चुके हैं. डेरा के कई अनुयायियों ने ही खुदाई और सर्च ऑपरेशन की मांग की है. सर्च ऑपरेशन की कमान सीआरपीएफ के प्रशिक्षित जवान संभाल रहे हैं. डेरा में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान सबसे पहले बुलेटप्रूफ गाडि़यों में गए. पूरी कार्रवाई पर हेलीकाप्टर से नजर रखी जा रही है. डेरा प्रबंधन ने हालांकि सर्च अभियान में हर तरह का सहयोग देने और डेरे के भीतर किसी हथियारबंद के नहीं होने का दावा किया है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि सर्च अभियान के दौरान डेरे के भीतर से हमला हो सकता है. 48 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की तैनात हैं. हर कंपनी में 100 जवान होते हैं.