ख़बरगुरु रतलाम 4 फरवरी 2019: राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं वाली योजना ग्राम पंचायतों में गौशालाओं के निर्माण पर जिले में तेजी से क्रियान्वयन किया जाएगा। अभी जिले की 13 ग्राम पंचायतों में गौशाला निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। यह जानकारी आज संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दी गई।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गौशालाओ के निर्माण के लिए योजना क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक में की। उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. राणा ने बताया कि जिले के जावरा विकासखंड की 3 ग्राम पंचायतों पिपलोदा की दो तथा विकासखंड आलोट की 8 ग्राम पंचायतों में भूमि चिन्हित की गई है, जहां गौशालाओं का निर्माण होगा। इसके साथ ही कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवारा पशुओं की धर पकड़ अभियान के रूप में की जाकर उन्हें गौशालाओं में रखा जाए। इसके लिए सभी नगर पालिका अधिकारी तीन सदस्यीय समिति गठित करे जो इस बात का सत्यापन करेगी कि गौशालाओं में पशुओं को रखने के लिए क्षमता कितनी है तथा कितनी क्षमता वृद्धि की जा सकती है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने गौशालाओं के निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में चिन्हांकित भूमि पर गौशाला निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में आरईएस विभाग के उपयंत्री तथा शहरी क्षेत्र में नगर पालिकाओं के उपयंत्री एस्टीमेट तैयार करेंगे।
बैठक में मीजल्स रूबेला के विरुद्ध टीकाकरण अभियान की समीक्षा भी की गई। बताया गया कि जिले के बाजना क्षेत्र में कम टीकाकरण हुआ है। इसका कारण इस अवधि में स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति का होना है। कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देशित किया गया कि बाजना क्षेत्र में शत-प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण हेतु बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाएं।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में ट्राइबल डिपार्टमेंट में वितरण की प्रगति संतोषजनक स्तर पर नहीं पाई गई। समीक्षा में कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को वितरण प्रगति संतोषजनक करने के निर्देश दिए। योजना में खराब वितरण पर सहायक संचालक अंत्यव्यवसायी को शोकाज नोटिस जारी करने के भी निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। जिले में आगामी गेहूं उपार्जन के लिए किए जा रहे किसान पंजीयन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर द्वारा उपायुक्त सहकारिता को निर्देशित किया गया कि लाइन में लगे किसानों के पास एक से अधिक व्यक्तियों के आवेदन नहीं हो। ऐसी स्थिति में अन्य किसानों को परेशानी होती है इसलिए उपायुक्त सहकारी समिति स्तर पर निर्देश जारी करें। बाजना क्षेत्र में लोक सेवा गारंटी भवन के पूर्ण विद्युतीकरण के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए। लोक सेवा प्रबंधक को यह भी निर्देशित किया गया कि वे जिले के रावटी तथा ताल में भवन निर्माण के लिए स्वयं जाकर पटवारी के साथ भूमि चिन्हांकित करें इसके बाद इस संबंध में तहसीलदार से चर्चा करें।
बैठक में सहायक संचालक मत्स्य श्री बहादुर सिंह ने बताया कि रतलाम शहर में फिश मार्केट निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता है। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि सहायक संचालक शहर में भ्रमण कर उपयुक्त भूमि चिन्हांकित करके रिपोर्ट देवे।