चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बढ़ाया सीमा बल
25-30 किलोमीटर की दूरी पर खड़े हैं बड़े वाहन
कमांडिंग ऑफिसर स्तर की बात से नहीं निकला हल[divider]
खबरगुरु (नई दिल्ली) 31 मई 2020। लद्दाख में भारत-चीन के विवाद को सुलझाने के लिए चल रही बातचीत के बीच चीन की सेना में एलएसी यानि कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर ज्यादा सैनिक तैनात कर दिए हैं। चीनी सेना वहां बड़ी संख्या में तोप और दूसरे हथियार जमा कर रही है। जहां से इन्हें कुछ ही घंटे में भारतीय सीमा पर लाया जा सकता है। चीन ने ए वर्ग के कई बड़े वाहन एलएसी के पास पूर्वीय लद्दाख में खड़े कर दिए हैं। ये वाहन भारत की एलएसी से 25-30 किलोमीटर की दूरी पर खड़े कर दिए गए हैं।
अब तक बातचीत बेनतीजा रही
चीन भारत से बात करने में समय व्यतीत कर रहा है और सीमा के पास तैनाती कर रहा है। दोनों देशों के कमांडिंग ऑफिसर और ब्रिगेड कमांडर्स के बीच रोज बातचीत हो रही है। लेकिन, अब तक ये बेनतीजा रही है।
चीन चाहता है भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम बंद करे
भारत की ओर अपनी सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करते समय चीन ने इस पर रोक लगाने की मांग की थी। हाल के दिनों में दोनों देशों की सेनाएं कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं।