ख़बरगुरु (छतरपुर ) 29 मार्च । कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए देश में बेशक 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। मगर कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन कर रहे हैं। कहीं-कहीं सख्ती का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के छतरपुर के गोरिहर क्षेत्र में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने मजदूर के सिर पर पेन से लिखा, ‘मैंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहें।’ घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने कहा, ‘इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। महिला पुलिस के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।’
इंदौर कलेक्टर ने कहा आलू-प्याज से चलाएं काम
इंदौर में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। रविवार को कलेक्टर ने कहा कि आज और कल शहर में संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा। आगे भी इसकी अवधि बढ़ाई जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि कुछ दिन सूखे अनाज और आलू-प्याज से लोग काम चलाएं, हरी सब्जियों के पीछे ना भागें। कई हाथों से गुजर कर यह सब्जी आप तक पहुंचती है इसीलिए कुछ दिन थोड़ी परेशानी भी उठाएंगे, तभी स्थिति नियंत्रण में आएगी।
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 39
शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश में रविवार तड़के उज्जैन की 17 वर्षीय लड़की समेत पांच और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है।मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 39 । इस बीच इंदौर कलेक्टर ने शहर में कंप्लीट लॉकडाउन के संकेत दिए हैं।