ख़बरगुरु 12 नवम्बर 2018: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की 18 सीटों में से नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इनमें से 12 सीटें कोर नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में पड़ती हैं जबकि आधा दर्जन सीटें आंशिक नक्सल प्रभावित राजनांदगांव में हैं। इन 18 विधानसभा सीटों के लिए 4336 मतदान केंद्रों पर करीब 32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 190 प्रत्याशियों में से 18 विधायक चुनेंगे।
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरुआत आज से हो गई है. छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा|
बस्तर संभाग (12 सीट) में 2859 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें संवेदनशील 924, अति संवेदनशील 1190, राजनीतिक रूप से संवेदनशील 401 व सामान्य बूथों की संख्या 344 है।