खबरगुरु (रायपुर) 22 जून। देश के अगल-अलग हिस्सों में भूकंप के आने का सिलसिला जारी है।छत्तीसगढ़ के जगदालपुर में शाम 7 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। इसकी तीव्रता 3.6 रही। फिलहाल किसी के हताहात होने की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, “छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से 125 कि.मी. उत्तर पूर्व में आज शाम 7:46 बजे भूकंप आया।
इससे पहले मिजोरम, नगालैंड और ओडिशा के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी 3.6 तीव्रता का भूकंप आया है। नगालैंड में भी सोमवार को 2.8 तीव्रता का भूकंप आया है। राजधानी कोहिमा से 44 किमी पूर्व में इसका केंद्र था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 6.6 किमी अंदर था। पिछले 24 घंटे में यह 5वां भूकंप का झटका है।