श्रीनगर (ख़बर गुरु) 12 फ़रवरी 2017 : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने की भी खबर है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.ये मुठभेड़ कुलगाम जिले के नोपारा गांव में हुई.
दरअसल, यहां के यारीपुरा गांव में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी,आतंकियों के छिपे होने के इनपुट के बाद रविवार सुबह स्पेशल फोर्स, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान गांव पहुंचे और जिस घर में आतंकी छिपे थे उसे घेर लिया. इसके बाद आतंकियों ने जवानों पर फायर करना शुरु कर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और चार आतंकियों को ढेर कर दिया. पुलिस ने दो शवों को बरामद कर लिया है.