ख़बरगुरु (जम्मू-कश्मीर) 07 नवंबर । जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों के बाद कश्मीर के मैदानी इलाकों में भारी बर्फबारी ने दस्तक दे दी है। इसके चलते कश्मीर को देश से जोड़ने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं। इससे हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है।जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने की घोषणा के बाद पर्वतीय इलाकों में बुधवार को पहली बार इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। कश्मीर घाटी के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग के ऊंचाई वाले स्थानों पर लगभग दो फुट बर्फ गिरी, जबकि तंगदूरी इलाके में 1.5 फुट बर्फबारी हुई। देर रात से हो रही बर्फबारी के चलते श्रीनगर में करीब 4 इंच बर्फ जमा हो गई है. वहीं, कश्मीर के कई इलाकों में बिजली सेवा ठप हो गई है।
जम्मू में श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई। बुधवार तड़के सुबह से ही जहां एक ओर श्रीनगर के साथ- साथ घाटी के मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।