खबरगुरु (नई दिल्ली) 05 मई 2020। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हदंवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद मेजर अनुज सूद पंचतत्व में विलीन हुए। शहीद के अंतिम संस्कार के लिए चिन्हित स्थल पर केवल उनके पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों को ही आने की अनुमति प्रदान की गई । अनुज की मां भी ताबूत के पास काफी देर तक बैठी रहीं। शहीद की बहन हर्षिता सेना में कैप्टन हैं, वे भी घर पहुंचीं। उन्होंने कभी अपनी मां को तो कभी भाभी को संभाला।
उधर ,कर्नल आशुतोष शर्मा का मंगलवार को जयपुर में अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें पत्नी पल्लवी और बड़े भाई पीयूष ने मुखाग्नि दी। इससे पहले कर्नल आशुतोष को मिलिट्री स्टेशन में श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए। वहीं, पंचकूला में मेजर अनुज सूद को उनके पिता सीके सूद ने मुखाग्नि दी।
