ख़बरगुरु (रतलाम) 13 नवम्बर 2018: नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिले में दाखिल किए गए कुल 66 में से सौलह फार्म रिजेक्ट हो गए। रतलाम ग्रामीण से पूर्व विधायक लक्ष्मीदेवी खराड़ी, काग्रेस के युवा नेता किशन सिगाड़ व जयश के डॉक्टर अभय ओहरी का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है।खराड़ी और किशन सिंगाड के नामांकन पत्र अपूर्ण होने के कारण निरस्त हुए जबकि डॉक्टर अभय ओहरी का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं देने के कारण नामाकंन निरस्त किया गया। अब कुल पचास उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष बचे है।
रतलाम ग्रामीण से पूर्व विधायक लक्ष्मीदेवी खराड़ी, काग्रेस के युवा नेता किशन सिगाड़ व जयश के डॉक्टर अभय ओहरी का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है।
सैलाना (अजजा) से दो नामाकंन निरस्त हुए श्रीमती सावित्री-नारायण ने भाजपा का डमी नामाकंन भरा था वही हनी गेहलोत ने काग्रेस से डमी नामाकंन भरा था।
जिले की जावरा सीट पर सर्वाधिक प्रत्याशी मैदान में है। जावरा विधान सभा से तीन नामाकंन धरमचंद केसरीमल चपडौद, प्रदीप शर्मा, रामभरोसे- दयाराम का नामांकन पत्र निरस्त हुआ है।
आलोट(अजा) विधानसभा क्षेत्र से भरे गए नामांकन में से चार नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं।